मुस्लिम समाज के हित में मोदी सरकार की नीतियां: वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रहे विपक्षी दलों पर बरसे मंत्री रविंद्र जायसवाल, दिया बड़ा बयान

ravindra jaiswal
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सिगरा स्थित गुलाब बाग में भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रहे विपक्षी दलों पर तंज कसा। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है और विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का कार्य कर रहा है।

राज्य मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कानून बनाना संसद का अधिकार है और अदालत का काम केवल यह सुनिश्चित करना है कि किसी कानून के चलते किसी नागरिक के अधिकारों का हनन न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पहले से ही ऐसी व्यवस्था बनाई गई है जिससे सभी धर्मों के, विशेष रूप से मुस्लिम समाज के, अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वास्तव में उनके कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए मुस्लिम शरणार्थियों को भी अधिकार देने की दिशा में भाजपा ने ठोस कदम उठाए हैं।

राज्य मंत्री ने वक्फ की जमीनों को लेकर कहा कि वर्षों से कुछ लोगों ने निजी संपत्ति के नाम पर बड़ी-बड़ी ज़मीनों पर कब्जा कर रखा था, जिन्हें अब मुक्त कर समाज के हित में इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन ज़मीनों पर स्कूल, मदरसे, अस्पताल और सामुदायिक हॉल जैसे जनसुविधा केंद्र बनाए जाएंगे, जिससे सीधे तौर पर मुस्लिम समाज को लाभ पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हर पात्र व्यक्ति को बिना जाति और धर्म देखे योजनाओं का लाभ दिया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे केवल मुस्लिम समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि सच्चा हित भाजपा ने किया है।
 

Share this story