काशी के नवनिर्माण में दिख रहा आधुनिकता और अध्यात्म का रंग

ropway
WhatsApp Channel Join Now

देश के पहले रोपवे सर्विस में यात्रा के दौरान होगा आध्यात्मिकता और धार्मिकता का आभास

गंडोला में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुनाई देगा शिव और राम धुन

केवल 16 मिनट में तय होगी कैंट स्टेशन से गोदौलिया की 3.85 किलोमीटर की यात्रा  

वाराणसी, 13 मार्च:  काशी के नवनिर्माण में आधुनिकता और अध्यात्म का रंग दिखाई दे रहा है। देश के पहले रोप वे सर्विस में यात्रियों को यात्रा के दौरान आध्यात्मिकता और धार्मिकता का आभास होगा। गंडोला से करीब 50 मीटर की ऊंचाई से यात्रा में काशी दर्शन के साथ ही यात्रियों को भजन भी सुनाई देगा। रोपवे काशी की यातायात की समस्या को सुगम बनाने के साथ ही कम समय में प्रदूषण रहित यात्रा कराएगा। रोपवे से वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गोदौलिया तक की यात्रा महज 16 मिनट में तय होगी। रोपवे का निर्माण 807 करोड़ से किया जा रहा है। 


प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर ला रही योगी सरकार दुनिया की तीसरे अर्बन ट्रांसपोर्ट का निर्माण काशी में तेजी से करा रही है। काशी में यातायात की समस्या को समाप्त करने के लिए रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। जो प्रदूषण से बचाते हुए गंतव्य तक पहुंचाएगा। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के चीफ़ एक्सक्यूटिव ऑफ़िसर प्रकाश गौर ने बताया कि वाराणसी में  रोप वे का काम तेजी से चल रहा है। काशी की परंपरा और मिज़ाज के अनरूप गंडोला में यात्रा करने वाले शिव धुन और रामधुन का आनंद ले सकेंगे। गंडोला और रोपवे स्टेशन पर भी वाराणसी की परंपरा ,संस्कृति ,धरोहर और अध्यात्म की तस्वीर देखने को मिलेगी।  

नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ ने बताया कि रोप वे के पहले सेक्शन का कैंट, भारत माता मंदिर और रथयात्रा में प्लेटफार्म का काम अंतिम चरण में है। हर डेढ़  से दो मिनट के अंतराल में यात्रियों को गंडोला उपलब्ध रहेगा, एक दिशा में एक घंटे में 3000 लोग यात्रा कर सकेंगे यानी  6000 लोग दोनों दिशा से एक घंटे में आ जा सकेंगे। गोदौलिया से कैंट रेलवे स्टेशन पहुँचने में लगभग 16 मिनट लगेगा। लगभग 45 से 50  मीटर की ऊंचाई से क़रीब 150 ट्रॉली कार चलेगी। एक ट्रॉली में 10 पैसेंजर सवार हो सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story