वाराणसी में बुजुर्गों के लिए आधुनिक फीजियोथेरेपी, 74 को मिला लाभ
वाराणसी। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आधुनिक फीजियोथेरेपी ओपीडी की शुरुआत की गई है। यह सेवा सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंक्स (SCHOOL) संगठन द्वारा संचालित की जा रही है। अब तक 135 मरीजों की ओपीडी हो चुकी है, जिनमें से 74 बुजुर्गों को इलेक्ट्रोथेरेपी से इलाज का लाभ मिला है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि केंद्र पर गठिया, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, साइटिका, कंधे का दर्द, तंत्रिका संपीड़न, और जोड़ों की समस्याओं का इलाज अत्याधुनिक इलेक्ट्रोथेरेपी मशीनों से किया जा रहा है। मरीजों को मांसपेशियों के व्यायाम भी सिखाए जाते हैं, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो सके। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि केंद्र में सभी मशीनें और एम्बुलेंस सेवा एसबीआई कैप्स द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों के लिए एम्बुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक लाने और ले जाने में आसानी हो।
फीजियोथेरेपिस्ट डॉ. देवांशु राय को इस सेवा की देखरेख के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि फीजियोथेरेपी से कई बुजुर्गों ने दर्द निवारक दवाओं का सेवन कम या बंद कर दिया है, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हुआ है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस सुविधा का उद्घाटन किया था। स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस की भी सौगात मिली थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।