ज्ञानवापी में भगवान आदि विश्वेश्वर के भव्य मंदिर का मॉडल तैयार, 128 फुट ऊंचा होगा शिखर

Vns

रिपोर्टर : राजेश अग्रहरी

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के पास स्थित ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मंदिर केस की सुनवाई न्यायालय में चल रही है। इस मामले में कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग का ASI सर्वे करने का आदेश दिया गया है। वहीं इन सबके बीच हिंदू पक्ष से जुड़े लोगों ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा दावा किया है। हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी को आदि विशेश्वर मंदिर बताते हुए एक भव्य मंदिर के मॉडल को तैयार किया है। हिंदू पक्ष से जुड़े लोगो का दावा है कि साल 1669 में मुगल शासक औरंगजेब ने मन्दिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया। मंदिर टूटने से पहले वह कुछ वैसा ही दिखता था, जैसा मॉडल उन्होंने तैयार कराया है। 

Vns

हिंदू पक्ष से जुड़े आरपी सिंह का दावा है कि मंदिर तोड़े जाने से पहले इस प्रकार ही भगवान आदि विशेश्वर का मंदिर दिखता था। ऐसे में इस मॉडल को तैयार किया गया है, आने वाले समय में कोर्ट के निर्देश के पश्चात इसी मॉडल को लेकर हिंदू पक्ष जनजागरण करके, इस मॉडल के तर्ज पर मंदिर बनवाने की मांग करेगा। हिंदू पक्ष के लोगों की तरफ से प्रस्तावित मॉडल में मंदिर की लम्बाई और चौड़ाई 128 फिट है। जबकि मंदिर की ऊंचाई 128 फिट है। आदि विश्वेश्वर के मंदिर के इस मॉडल में आठ छोटे शिखर के साथ बीच में एक बड़ा शिखर बनाया गया है। वही इस मॉडल में मंदिर से तहखाने की दूरी सात फीट दर्शाया गया है। 
Vns
गौरतलब है कि ज्ञानवापी को लेकर कोर्ट के फैसले पर ASI सर्वे की शुरुआत होने जा रही है। हाई कोर्ट के द्वारा ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग का ASI सर्वे किए जाने का आदेश दिया गया है। जबकि हिंदू पक्ष ने ASI सर्वे पूरे ज्ञानवापी परिसर में करने की याचिका दायर की है, जिस पर 22 मई को वाराणसी के जिला अदालत में सुनवाई होनी है। वहीं माना जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लेने के लिए मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story