युद्ध में हमलों से बचाव के लिए वाराणसी में मॉक ड्रिल, गांव-गांव लोगों को किया जाएगा जागरूक, प्रशासन की मुकम्मल तैयारी  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। इसके बाद गृह मंत्रालय के आदेश पर पूरे देश में प्रशासन अलर्ट है। लोगों को युद्ध की स्थिति से बचाव के लिए मॉक ड्रिल कराई जा रही है। इसी क्रम में वाराणसी में भी मॉक ड्रिल हुई। पुलिस, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस टीम, फायर सर्विस के साथ ही संबंधित विभागों की ओर से पुलिस लाइन मैदान में संयुक्त रूप मॉक ड्रिल की गई। इसमें युद्ध की स्थिति में खुद बचाव करने का तरीका बताया गया। 
vns 

 

एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चन्नप्पा ने बताया कि गृह मंत्रायलय के निर्देश पर संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को विपरीत परिस्थितियों से निबटने का तरीका बताया गया। उन्होंने बताया कि जगह-जगह इस तरह की मॉक ड्रिल कराकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसमें एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चों और स्वयं सहायता समूहों को भी शामिल किया जाएगा। 

vns

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह अभ्यास किया जा रहा है ताकि आम नागरिक किसी भी आपातकाल में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के कर्मचारी इस प्रशिक्षण में शामिल हैं। किसी प्रकार की घटना के बाद किस तरह से सायरन बजेगा और बंद होगा, इसके बारे में लोगों को बताया गया। वहीं यदि कोई घटना होगी तो एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम किस तरह त्वरित कार्रवाई करेगी, इसका भी परीक्षण और प्रशिक्षण कराया गया। 

vns

उन्होंने बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल स्कूल, कालेज और जिले में जगह-जगह आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं स्कूल-कॉलेज में भी टीमें जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से विपरीत परिस्थिति में खुद का बचाव करने और सुरक्षित रखने का तरीका बताएगी।

तस्वीरें .... 

vns

vns

नले

नले

नले

नले

नले

नले

नले

नले

Share this story