काशी विश्वनाथ धाम में मॉक ड्रिल, परखी सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षाबलों की सतर्कता देखी
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) के निर्देशन में किया गया, जिसका उद्देश्य सुरक्षा बलों की सतर्कता और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखना था।
मॉक ड्रिल में सुरक्षात्मक उपायों का गहन परीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न सुरक्षा इकाइयों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें संभावित आतंकी घटनाओं से निपटने और रणनीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने का अभ्यास किया गया।
अभ्यास में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) प्रथम आदित्य कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) द्वितीय नंदन तनेजा, सहायक सेनानायक (सीआरपीएफ) पंकज कुमार, क्यूआरटी निरीक्षक रविकांत (सीआरपीएफ), कन्ट्रोल रूम निरीक्षक आरएसआई सूरज सिंह, चौकी इंचार्ज (केवीए) उमेश चंद्र विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष (विशेष शाखा) अजीतेश चौधरी, बीडीडीएस प्रभारी पप्पू यादव, कमांडो प्रभारी एचसीपी मांगी प्रसाद शामिल हुए।
मॉक ड्रिल में फायर सर्विस, एंटी सबोटाज टीम, और अन्य सुरक्षा इकाइयों ने भी अभ्यास में भाग लिया। पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) ने मॉक ड्रिल की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता बनाए रखने और तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए। यह अभ्यास आगामी आयोजनों के लिए सुरक्षा तंत्र को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।