माक ड्रिल : बीएचयू ट्रामा सेंटर में भूकंप में फंस गए पांच लोग, एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
वाराणसी। भूकंप आपदा प्रबंधन और जोखिम न्यूनीकरण योजना के तहत, अमित कुमार सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट के नेतृत्व में 11वीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर में एक महत्वपूर्ण मॉक अभ्यास किया।
इस अभ्यास में, एक काल्पनिक परिदृश्य में ट्रॉमा सेंटर की एक इमारत भूकंप के कारण ढह गई थी, जिसमें पांच लोगों के फंसे होने की संभावना थी। इसके फलस्वरूप, आपात प्रतिक्रिया केंद्र को घटना की सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम, जिसमें डॉ. पंकज गौरव (द्वितीय कमान अधिकारी, चिकित्सा) और नवीन शर्मा (उप कमांडेंट) शामिल थे, मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक मूल्यांकन किया और ऑपरेशन बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, और कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए।
टीम ने त्वरित रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें विभिन्न कटिंग उपकरणों का उपयोग करके गंभीर रूप से फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया गया। इस मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ के साथ ट्रॉमा सेंटर के मेडिकल ऑफिसर और चिकित्सा कार्मिकों तथा अन्य हितधारकों ने भी भाग लिया।
डॉ. पंकज गौरव ने आपदा के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने के पूर्व देखभाल के महत्व पर जोर दिया, जबकि नवीन शर्मा ने घटना प्रतिक्रिया प्रणाली की महत्वपूर्णता पर विस्तृत चर्चा की। एनडीआरएफ के बचाव दल द्वारा प्रदर्शित पेशेवर कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।