रामनगर में मोबाइल शॉप में चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर किला के सामने स्थित मोबाइल वर्ल्ड शॉप में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये के मोबाइल, एसेसरीज और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान की दीवार टूटी देखकर घटना की जानकारी सुबह पास की चाय दुकान के दुकानदार ने दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही। 

दुकान संचालक प्रीतम अग्रहरि ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में कुछ लोग मुंह बांधकर चोरी करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज खंगालने के साथ जांच शुरू कर दी है। चोरों ने दीवार में बड़ा छेद बनाकर दुकान के अंदर प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया। यह वही दुकान है, जहां लगभग एक साल पहले भी चोरी हुई थी। बार-बार हो रही इन घटनाओं ने व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

Share this story