मोबाइल पार्ट्स का पार्सल हुआ चोरी, सीसीटीवी की मदद से चोर हुए गिरफ्तार, लाखो का माल बरामद

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद में अपराध के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की जा रही चेकिंग कर संदिग्धों की तलाशी के दौरान वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर हेल्प डेस्क के बगल की गली से झारखंड निवासी 30 वर्षीय अरविंद नामक युवक को चोरी के पार्सल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बट्टा कि पार्सल की चोरी अक्टूबर के महीने में किया गया था। चोरी की घटना को लेकर सीसीटीवी खंगालने के बाद क्षेत्र में ही चोर के होने की आशंका पर चेकिंग किया गया और चोर को पकड़ा गया। 
Vns
इस चोरी की घटना एक अनावरण करते हुए चौक थाना के प्रभारी ने बताया कि मोबाईल की दुकान रिजवान मोबाइल सोल्यूशन हब घुघरानी गली से 2 पार्सल गत्ता चोरी हो गया था। जिसमे मोबाईल के पार्टस थे जिसकी कीमत लगभग तीन लाख दस हजार रुपए था। जिसका मुकदमा 20 अक्टूबर को लिखवाया गया। चोरी गये पार्सल के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल से दोनों पार्सल चोरी की गयी है। 
Vns
सीसीटीवी के साथ विभिन्न माध्यमों से उक्त मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया गया। वही जिस व्यक्ति ने चोरी किया था, उसके फुटेज से प्राप्त फोटो का तस्दीक किया गया। शुक्रवार को करीब 17.50 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास हेल्पडेस्क वाली गली के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरान्त ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति श्री विष्णु कार्गो कम्पनी में पार्सल ले जाने व ले आने का काम करता है। ऐसे में उक्त अभियुक्त पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story