चुनाव प्रचार करने पहुंचे विधायक सौरभ श्रीवास्तव का जबरदस्त विरोध, असि- नगवां क्षेत्र के नागरिक  उतरे सड़क पर, विधायक से मांगा स्पष्टीकरण          

mla saurabh shrivastava
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। असि-नगवां क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा का प्रचार करने पहुंचे विधायक सौरभ श्रीवास्तव का जबरदस्त तरीके से विरोध हुआ। इस दौरान आम नागरिकों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की। 

दरअसल, असि क्षेत्र के नागरिकों का आरोप है कि लगभग 300 मकानों को एसडीएम सदर द्वारा फर्जी तरीके से नाम काटकर उसे सार्वजनिक जमीन घोषित कर दिया गया है। यहां तक कि कुछ दिनों पूर्व कमिश्नर कौशल राज शर्मा एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल क्षेत्र में आकर सर्वे भी करके गये हैं। 

mla saurabh shrivastava

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जगन्नाथ कॉरिडोर के नाम पर हम लोगों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। हम लोग 70- 80 साल से अपने मेहनत की कमाई से जमीन खरीद कर मकान बना कर रह रहे हैं और हमें हमारी ही सरकार, जिसे हम वोट देकर सत्ता में लाए हैं, वही हमें उजाड़ने का प्रयास कर रही हैं।

mla saurabh shrivastava

असि क्षेत्र के नागरिक बीएचयू में वेद विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार जय नारायण मिश्रा, मझीललका दीक्षित, राघवेंद्र पांडे, ननकू, कौशलेंद्र पांडे गोलू मिश्रा, गणेश नारायण तिवारी, नीरज, अभिषेक मिश्रा आदि ने कहा कि हम लोगों के पुर्वजो द्वारा जमीन खरीद के मकान बनवाया गया और आज हम लोगों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह कहां तक उचित है। 

mla saurabh shrivastava

इसके साथ जब से सर्वे का काम चल रहा है, मोहल्ले में मोहल्ले लोगों का सुख चैन छिन गया है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले की एक सब्जी विक्रेता की माता कलावती की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। क्षेत्र में ही रहने वाले समाजसेवी रामयश मिश्र ने कहा कि हम किसकी बात पर विश्वास करें एक तरफ तो पब्लिक सर्वेंट कमिश्नर कौशल राज शर्मा हम लोग के मकान पर आकर कह रहे हैं कि आप लोग कोर्ट में जाइए, हम अपना काम कर रहे हैं। 

वहीं दूसरी तरफ हमारे जन्म प्रतिनिधि हमारे क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव जी आश्वासन दे रहे हैं कि आप लोग का मकान नहीं टूटेगा आखिर हम किस पर विश्वास करें। हम लोगों के मकान से नाम काटकर उसे सार्वजनिक घोषित कर दिया गया यह कहां का न्याय है। वहीं क्षेत्र के लोगों के विरोध को देखते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सादे पेपर पर यह लिखित आश्वासन दिया है कि आप लोग का मकान नहीं टूटेगा और जो भी योजना बना रही है, उसे निरस्त कराया जाएगा। उन्होंने फोन पर कमिश्नर और एडीएम सिटी से बात भी की।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story