भगवानपुर वार्ड में 77 लाख की लागत से दो नई परियोजनाओं का शिलान्यास, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विधि-विधान से किया पूजन
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद अमित सिंह चिन्टू ने भगवानपुर वार्ड में लगभग 77 लाख रुपये की लागत से दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 33.98 लाख रुपये की लागत से श्रृंगार वाटिका से राममनोहर सिंह के आवास तक 325 मीटर भूमिगत जलनिकासी और इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण शामिल है। इस शिलान्यास कार्यक्रम में तेजप्रताप सिंह और एस. एन. सिंह ने पूजन संपन्न कराया, जबकि नारियल फोड़ने की रस्म पार्षद अमित सिंह चिन्टू ने निभाई।
दूसरी परियोजना का शिलान्यास भगवानपुर में मरी माता मंदिर से शर्मा जी के घर होते हुए रंगनाथ पाण्डेय के आवास तक 43.61 लाख रुपये की लागत से 695 मीटर लंबे मार्ग निर्माण और जलनिकासी कार्य के लिए किया गया। इस शिलान्यास पूजन को कैलाश नाथ श्रीवास्तव द्वारा संपन्न कराया गया और पूजन के बाद नारियल पार्षद अमित सिंह चिन्टू ने फोड़ा।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भाजपा सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि "कैंट विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा, ताकि आम जनता के जीवन में और अधिक सुविधाएं पहुंचाई जा सकें।"
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुभाष श्रीवास्तव, डॉ. अजीत सिंह, महेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, मनु शुक्ला, मनीष सिंह, गोपाल जालान, अभय द्विवेदी, चंदन राय, अनिल मिश्रा, सुजीत कुमार डे, गोपाल उपाध्याय, विशाल राय, प्रमोद राजभर, रिंकू सेठ, बबलू कनौजिया, कृष्णा जायसवाल, शिव श्रीवास्तव, प्रमोद पटेल, अमरनाथ जायसवाल, नंदलाल गुप्ता शालिग्राम उपस्थित रहे ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।