बलुआघाट का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सौरभ ने अधिकारियों को लगाई फटकार, निर्माण में लगाये जा रहे घटिया सामग्री की जांच का निर्देश

ramnagar
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रामनगर में शास्त्रीजी के नाम से बन रहे पक्के घाट के निर्माण के दौरान गुणवत्ता में धांधली की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मंगलवार की दोपहर में अधिकारियों के साथ बलुआ घाट धमक पड़े। उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही धांधली की परत दर परत उधेड़नी शुरू कर दी तो वहां मौजूद अधिकारी, ठेकेदार के कर्मचारियों समेत अभी सन्न रह गये। इस दौरान विधायक ने नाराजगी जतायी।

रामनगर में लगभग साढ़े दस करोड़ की लागत से बलुआ घाट को पक्का बनाये जाने का काम हो रहा है। काम भी लगभग अंतिम चरण में है। इस घाट के निर्माण में लगाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर शुरू से ही सवाल उठाये जाते रहे हैं। इस मानसूनी सीजन की पहली बरसात ने ही इस बात को और हवा दे दी, जब नवनिर्मित घाट की दक्षिणी दीवाल पूरी तरह बह गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने पर हड़कम्प मचा था। 

मामले की जानकारी होने पर विधायक खुद भी मौके पहुंचे और निर्माण कार्य में लगे लोगों को खरी-खरी सुनाते हुए निर्माण रोकने को कहा था। उन्होंने निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत प्रदेश सरकार से की थी। इसी बीच ठेकेदार ने बही दीवाल का पुन: निर्माण शुरू करवा दिया। उस दौरान बात आई और गई हो गई थी। लेकिन मंगलवार को विधायक सौरभ लोक निर्माण वि•ााग के अधिकारियों की पूरी फौज के साथ बलुआ घाट पहुंच गये। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष निर्माण में बरती जा रही धांधली का पूरा कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया। बताया कि वर्क ऑर्डर में जिस गुणवत्ता का बालू, गिट्टी और अन्य सामग्री लगाये जाने को कहा गया था। उस मानक को धता बताते हुए निम्नस्तरीय सामग्री उपयोग में लाई गई है। 

पहली बरसात में बह गई दीवाल इसका प्रमाण है। जबकि अभी पूरी बरसात बाकी है और बाढ़ का पानी प्रचंड वेग से इसी निमार्णाधीन घाट से टकरायेगा। ऐसे में यह घाट कितनी देर टिक पाएगा, कुछ नहीं कहा जा सकता। विधायक ने कामों में गुणवत्ता को लेकर काफी नाराज थे। वहीं घाट निरीक्षण कर लौटते समय घाट पर मौजूद गंदगी और मूर्ति विसर्जन के लिए बनाए गए कुंड में गंदगी देख निगम के कर्मचारियों को भी खरीखोटी सुनाई और कहा कि घाट पर गंदगी नहीं होनी चाहिए। विधायक के साथ •ााजपा महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, अमित सिंह चिंटू, नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, अशोक जायसवाल, जितेंद्र पांडेय, सृजन श्रीवास्तव, बबलू साहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story