रामनगर में सीवर और सड़क का होगा निर्माण, विधायक ने परियोजना का किया शिलान्यास 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को रामनगर के कुतलुपुर क्षेत्र में सीवर और इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण परियोजना का शिलान्यास किया। इस विकास कार्य का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को बेहतर आवागमन सुविधाएं प्रदान करना और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है।

शिलान्यास समारोह में पारंपरिक पूजन अनुष्ठान पंडित कमलेश्वर पाण्डेय द्वारा संपन्न किया गया। शिलापट्ट का अनावरण भाजपा के महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता और अशोक जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया, जबकि पार्षद लल्लन सोनकर ने नारियल फोड़कर शिलान्यास विधि को पूर्ण किया।

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, और भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उन्हें माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य हर घर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी के विकास को नए आयाम मिले हैं। शहर का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ बुनियादी ढांचे में भी तेजी से प्रगति हो रही है।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, रितेश राय, सृजन श्रीवास्तव, हंसराज यादव, गोविंद मौर्य, भैयालाल, राजकुमार सिंह और अंकित राय सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story