करधना में मृतक बच्चियों के परिजनों से मिले विधायक व सपा के पूर्व मंत्री, निष्पक्ष जांच का भरोसा
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में विषाक्त पदार्थ खाने से तीन मासूम बच्चियों की हुई मौत के मामले में बुधवार को सियासी हलचल तेज हो गई। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने गांव पहुंचकर मृतक बच्चियों के परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस पूरे मामले को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाया जाएगा और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
परिजनों ने जताई नाराजगी, मुकदमा दर्ज न होने का आरोप
इस दौरान मृतक सगी बहनों की मां मनीषा देवी और अंजली देवी सहित अन्य परिजनों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी है, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, जिससे परिवार में आक्रोश और निराशा है।
विधायकों ने भी जताई संवेदना
बुधवार दोपहर बाद रोहनिया विधायक सुनील पटेल तथा सेवापुरी विधायक की बेटी अदिति पटेल भी करधना गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक बच्चियों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और मामले की गंभीरता से जांच कराने का आश्वासन दिया।
कनेर के जहरीले बीज खाने से मौत की आशंका
गौरतलब है कि बीते रविवार और सोमवार को करधना गांव में खेलते समय बच्चियों ने कनेर (कनैल) के जहरीले बीज को फल समझकर खा लिया था। इसके बाद तीनों बच्चियों की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान दो दिनों में एक-एक कर तीनों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया।
पड़ोसी पर गंभीर आरोप
मृतक सगी बहनों की मां मनीषा देवी ने मंगलवार को मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर पड़ोसी पर विषाक्त पदार्थ खिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले पड़ोसी के पुत्र से विवाद हुआ था। उस दौरान उनकी तीन वर्षीय बेटी अंशिका पड़ोसी के दरवाजे पर खेल रही थी, जहां रखा मिट्टी का घड़ा टूट गया था, इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
एक-एक कर गई तीन मासूमों की जान
पीड़िता के अनुसार, रविवार की दोपहर उनकी दोनों बेटियां और पड़ोस की अन्य बच्चियां पड़ोसी के दरवाजे पर खेल रही थीं। वहां से लौटने के बाद बड़ी बेटी हर्षिता के पेट में अचानक तेज दर्द शुरू हुआ। परिजन उसे निजी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इसके बाद सोमवार की सुबह छोटी बेटी अंशिका की भी अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। इसी क्रम में पड़ोसी मनीष प्रजापति की बेटी नैंसी की हालत भी बिगड़ी, जिसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस जांच का भरोसा
इस पूरे मामले में मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक सगी बहनों की मां द्वारा तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

