वाराणसी में 'मिशन शक्ति' अभियान ने पकड़ी तेजी, एडीसीपी ने महिलाओं और बच्चियों को किया जागरूक

mission shakti
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। 'मिशन शक्ति' के 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेज-5.0), जो 3 अक्टूबर 2024 से शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शुरू हुआ, के तहत कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के कुशल पर्यवेक्षण में आयोजित किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप और अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 'मिशन शक्ति' (फेज-5.0) के तहत विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी ने थाना सिंधोरा क्षेत्र के पंचायत भवन में ग्रामीण महिलाओं के साथ जन चौपाल लगाई। 

mission shakti

इस अवसर पर महिलाओं और बच्चियों को ऑपरेशन गरुड़, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डेस्ट्रॉय, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन मजनू, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्षा और ऑपरेशन ईगल के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही, यूपी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करते हुए कई हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), घरेलू हिंसा हेल्पलाइन (181), स्वास्थ्य सेवा (102, 108), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), चाइल्ड लाइन (1098) और साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) की जानकारी भी दी गई।

mission shakti

कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की 'मिशन शक्ति' और 'एंटी रोमियो' टीमों द्वारा थानास्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। माँ दुर्गा पंडालों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, चौराहों, घाटों और पार्कों में महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा और जागरूकता के विषय में जानकारी दी जा रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story