मिशन मुस्कान : वाराणसी जीआरपी ने परिजनों से बिछड़ी बच्ची को 1 घंटे में परिजनों से मिलाया
वाराणसी। वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मिशन मुस्कान के तहत जीआरपी ने एक सराहनीय कार्य किया। प्लेटफॉर्म नंबर 8 से लापता हुई 4 साल की एक बच्ची को जीआरपी ने मात्र 1 घंटे के अंदर उसके परिजनों से मिला दिया।

सुबह के समय गोंडा के रहने वाले एक परिवार ट्रेन पकड़ने के लिए वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचा था। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर एक महिला अपने पति से फोन पर बात कर रही थी, तभी उनकी 4 साल की बच्ची कहीं चली गई। बच्ची के गुम होने की सूचना मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने अपनी टीम के साथ तुरंत खोजबीन शुरू की।

पैदल गश्त के दौरान रोती हुई बच्ची प्लेटफॉर्म पर मिली। जीआरपी ने उसे थाने लाया और मिशन मुस्कान के तहत बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इसके परिणामस्वरूप, 1 घंटे के अंदर बच्ची के परिजन थाने पहुंच गए। जब बच्ची अपने परिवार से मिली, तो उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई और आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।
परिजनों ने जीआरपी की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता के लिए दिल से धन्यवाद दिया। यह घटना जीआरपी की तत्परता और मिशन मुस्कान की सफलता का एक और उदाहरण है।

