मिशन 2024: 25 हजार फर्स्ट टाइम वोटर साधने को बीजेपी करा रही ‘नवमतदाता सम्मेलन’, पीएम करेंगे यूथ से संवाद

loksabha chunav bjp news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फर्स्ट टाइम वोटर रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी नव मतदाता सम्मेलन कराने जा रही है। जिसका शुभारंभ 25 जनवरी को होगा। यह सम्मेलन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में 806 स्थानों पर कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन नव मतदाताओं को प्राप्त होगा तथा कुछ नव मतदाताओं से प्रधानमंत्री वार्ता भी करेंगे। इसकी जानकारी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व काशी क्षेत्र के प्रभारी रणजीत राय ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। 

रणजीत राय ने कहा कि 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 9 मतदाता सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है, वाराणसी लोकसभा में लगभग 25 हजार से अधिक नव मतदाताओं से संपर्क कर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा चुका है, यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।

bjp loksabha election news


रणजीत राय ने आगे कहा कि युवाओं के बल पर ही 2014, 2019 व 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत प्राप्त की थी। युवाओं ने ही भ्रष्टाचार की जड़ों में लिप्त कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका था व सता की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथों में दी थी। जन आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास की गंगा बहाई गई तथा बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को समान रूप से लाभान्वित किया गया। नव मतदाता सम्मेलन वाराणसी लोकसभा प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक मंडल में सम्मेलन हो रहा है यानी कुल लोकसभा में 20 सम्मेलन होने वाले हैं।


प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय महामंत्री आशुतोष पाल, वाराणसी जिला प्रवासी क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह सनी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन सोनकर, महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल एवं महानगर प्रवासी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story