चौबेपुर में शरारती तत्वों ने तोड़ी डॉ० अम्बेडकर की प्रतिमा, प्रदर्शनरत हुए ग्रामीण, पुलिस ने स्थापित कराई नई प्रतिमा

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमना में बीते अप्रैल माह में स्थापित डा० अम्बेडकर की प्रतिमा को बीते सोमवार ही शरारती तत्वों ने तोड़ दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। देखते ही देखते खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फ़ैल गई। मंगलवार की सुबह जब बस्ती वालों ने मूर्ति टूटी देखी, तो हैरान रह गये। इसी बीच भीम आर्मी, बसपा, आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी करने लगे। काफी मान-मन्नौवल के बाद भी मामला नहीं सुलझा। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े रहे। 

varanasi news

मौके पर एसीपी सारनाथ डॉ० अतुल अजान त्रिपाठी, थानाध्यक्ष चौबेपुर विद्या शंकर शुक्ल, चौकी प्रभारी जाल्हूपुर मंयफोर्स घटना स्थल पर पहुचे। गांव के गोपाल सहित ग्रामीणों ने पुलिस को दो नामजद व्यक्तियों द्वारा मूर्ति तोड़ने की सूचना देकर उनकी गिरफ्तारी करने एवं नई मूर्ति लगवाने की मांग रखी। मूर्ति स्थापना से पूर्व ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी करने पर अडे़ रहे।

थानाध्यक्ष चौबेपुर ने बताया कि रमना में अम्बेडकर मूर्ति तोड़ने के संबंध में ग्रामीणों ने गांव के गोपाल, राजकुमार और मल्लू उर्फ आशुतोष पर आरोप लगाया है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। नई मूर्ति आ गयी है। उसको  स्थापित कराया जा रहा है। धरना प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से बसपा प्रत्याशी रहे सत्येन्द्र मौर्या, सपा जिला पंचायत सदस्य रामाधारी यादव,अशोक,धर्मेंद्र, बसपा कार्यकर्ता भीम आर्मी के राजकुमार सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story