वैवाहिक समारोह के दौरान दबंगों का हमला, दूल्हे के साथ परिजनों की पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना

ASD
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा थानाक्षेत्र के मलदहिया पानी टंकी इलाके में सोमवार की रात वैवाहिक समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब आधा दर्जन नकाबपोश घर में घूस सभी की पिटाई करने लगे। करीब 10 मिनट तक लाठी डंडे से दूल्हे और परिजनों को पीटते रहे। जब अन्य परिजनों ने उन्हें ललकारा तो भाग खड़े हुए। घटना में दूल्हा सहित 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। वही इस घटना का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

HG
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वही परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक सूचना के आधार पर घटना में परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमे एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। मामला जमीनी विवाद का दोनो पक्ष में पहले से चल रहा है, जिसमे घटना के पश्चात पीड़ित पक्ष ने दूसरे पर हमला किए जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

MNB
मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद में पट्टीदारों में यह लड़ाई हुई जिसमे 6 लोग घायल हो गए। आरोप के मुताबिक पट्टीदारों ने जानलेवा हमला उस वक्त किया जब एक पक्ष के लड़के की शादी के आयोजन के अंतर्गत मेंहंदी की रस्म चल रही थी। घटना का सारा विडियो सीसीटीवी फुटेज बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में घायल दूल्हे की मां सुधा देवी ने बताया कि कल उसके लड़के की मेहंदी थी और उत्सव का माहौल था। सभी लोग खुश थे अचानक रात साढ़े 11 बजे के करीब हमारे पट्टीदारों ने हमारे बेटे रितेश सोनकर (30) और पति विजयी सोनकर (60) पर हमला कर दिया। सभी हमलावर मुंह पर गमछा बांधकर आए थे और सभी के हाथ में लाठी-डंडा था।

MNB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story