शरारती तत्वों ने मिर्जामुराद में तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस ने लगवाई दूसरी प्रतिमा

वाराणसी। नगर निकाय और नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों व वोटों के गुणा-गणित को देखते हुए शरारतीतत्व अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। इसी दौरान शनिवार की रात मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में स्थापित डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी।
प्रतिमा का पैर तोड़ दिया गया था। रविवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही। अम्बेडकर समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और आनन-फानन में दूसरी प्रतिमा लाकर लगवा दी। इसके बाद मामला शांत हुआ।
सूत्रों की मानें तो चुनावी माहौल में वोटों की राजनीति करनेवाले लोगों का यह खेल हो सकता है। इसी बहाने वह राजनीतिक रोटी सेंकते लेकिन पुलिस ने उनके इस प्रयास को नाकाम कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।