मिर्जामुराद: 10 मजदूरों को रौंदने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने कटका स्टेशन से गिरफ्तार कर भेजा जेल

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी (मिर्जामुराद)। मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना अंतर्गत कटका गांव स्थित नेशनल हाईवे पर वीते 4 अक्टूबर की रात एक बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें मौके पर क्षेत्र के रामसिंहपुर बीरबलपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी 10 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। तथा 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।

जिसमें मृतकों में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रामसिंहपुर बीरबलपुर गांव निवासी भानु प्रताप (26) विकास कुमार (21) अनिल कुमार (35) सूरज कुमार (24) सनोहर कुमार (26) राकेश कुमार (25) प्रेम कुमार (42) अरुण कुमार (28) नितिन कुमार (22) और रोशन कुमार (17) के रूप में हुई थी। वही घायलों में बीरबलपुर गांव निवासी आकाश, जमुनी व अजय सरोज नामक सभी गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर निर्देश पर मृतक अनिल कुमार और सूरज कुमार के भाई दीपक कुमार पुत्र हूबलाल के तहरीर पर मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाने में अज्ञात ट्रक चालक और खलासी खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गए थे। इसी दौरान बुधवार को मुखबिर की सूचना पर बीरबलपुर गांव के 10 मजदूरों को रहने वाले ट्रक चालक को कछवा बाजार पुलिस कटका स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। 

कछवा थाने के प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि अमृत श्रमिकों के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक और खलासी के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के आरोपी मामला दर्ज कर लिया गया था। कि आज मुखबिर द्वारा पता चला कि मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना अंतर्गत कटका गांव स्थित नेशनल हाईवे पर 4 अक्टूबर की रात मिर्जामुराद के 10 मजदूरों को रौदने वाले ट्रक चालक अपनी ट्रक को देखने के लिए घटनास्थल पर आया था। इस दौरान पता चला कि कटका स्टेशन पर ट्रेन पड़कर भागने की फिराक में है। घेराबंदी कर ट्रक चालक को एटा जिले के मिहरची थाना अंतर्गत नया बांस निवासी संतोष कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह नामक ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। ट्रक चालक व खलासी के खिलाफ धारा 281 125 (ए), 125 (बी), 106 व 134 (4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके तहत पकड़े गए आरोपी ट्रक चालक को जेल भेज दिया गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story