मिर्जामुराद: बेनीपुर में हुए मारपीट में मृतक के घर पहुंचा सपा-कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, पूर्व मंत्री ने प्रकट की संवेदना
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार बुधवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (महेशपट्टी) में विगत कुछ दिन पहले दो पक्षों में हुई मारपीट में मृतक मुन्नीलाल मौर्या के घर पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल पहुंचे। उन्होंने मृतक के घर पहुंच कर घायल बेटे कमलेश मौर्या सहित पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। उनके साथ MLC द्वय आशुतोष सिन्हा, लाल बिहारी यादव, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, पूर्व विधायक उदयलाल मौर्या, जिला महासचिव आनंद मौर्या, सपा वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार मौर्या समेत सपा के तमाम नेता मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने मृतक मुन्नीलाल मौर्य के परिवार वालों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली और संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मृतक मुन्नीलाल मौर्या के परिवार वालों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने तथा स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से छूटे हुए अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का मांग की।
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तथा जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने मृतक मुन्नीलाल मौर्य के घर पहुंच कर परिजनों से हाल-चाल लेते हुए संवेदना प्रकट किया। इस दौरान कन्हैयालाल राजभर, पखंडी राम बिंद, राजेश यादव, सतीश यादव, छोटू यादव, जनार्दन पटेल, सचिन प्रजापति, रामजतन राजभर आदि समेत समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
बता दें कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (महेशपट्टी) गांव में एक सप्ताह पूर्व हुए जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडा व ईट-पत्थर में महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो थे। घटना के चार दिन बाद ट्रामा सेंटर में इलाज़ के दौरान 60 वर्षीय मुन्नीलाल मौर्य नामक बुजुर्ग की मौत हो गई। इससे गांव में और भी तनाव बढ़ गया यजा। तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
उक्त मामले में बीते शनिवार को मिर्जामुराद पुलिस ने एक पक्ष से राजाराम दुबे, गोविंद दुबे, राधा राम दुबे, उत्कर्ष यादव, अंकित चौबे, अभिषेक मिश्रा व शुभ चतुर्वेदी नामक सभी आरोपियों को क्षेत्र के साधु कुटिया तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।