मिर्जामुराद में असलहे के दम पर डिलीवरी बॉय से एक लाख की लूट, मोबाइल व बाइक की चाबी ले उड़े बदमाश
जानकारी के अनुसार, कल्लीपुर (मिर्जामुराद) निवासी दौलत विश्वकर्मा अपने घर से नगदी 1 लाख 5 हजार रुपया लेकर बाइक से कालिका धाम स्थित इंडियन गैस एजेंसी पर रुपया जमा करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान भोरकला गांव स्थित नहर पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवारों ने डिलीवरी बॉय के बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद असलहा से आतंकित कर पास में रखे 1 लाख 5 हजार रुपया लूट लिए साथ में बाइक की चाभी व मोबाइल भी लेकर कछवारोड वाया कपसेठी मार्ग की तरफ भाग निकले।
भुक्तभोगी बाइक की चाभी व मोबाइल न होने से असहाय हो गया। वहीं कुछ दूर पैदल बस्ती की तरफ जा कर ग्रामीणों को आपबीती बताई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच तहकीकात शुरू की। इस दौरान एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस बाबत थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुँच भुक्तभोगी के बयान के आधार पर पुलिस तहकीकात व कार्रवाई में जुट गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।