मिर्जामुराद : पैदल जा रहे युवक का मोबाइल छीन कर भाग निकले बाइक सवार
Updated: May 16, 2023, 21:15 IST

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव स्थित ज्ञानपुर नहर पर सोमवार की शाम पैदल जा रहे राहुल कुमार का मोबाइल छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले।
राहुल खलिसपुर गांव का ही निवासी है। वह पैदल ही मोबाइल से बात करते हुए मिर्जामुराद बाजार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और भाग निकले।
अचानक हुई इस घटना से हतप्रभ राहुल ने शोर मचाते हुए दौड़ा। लेकिन बाइक सवार निकल गये। भुक्तभोगी ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।