मिर्जामुराद : डिवाइडर से भिड़ी बाइक, मासूम समेत तीन घायल, हालत गंभीर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोसड़ा गांव स्थित श्यामा माता मंदिर के सामने नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर बुधवार को बाइक सवार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा भिड़ा। इस दुर्घटना में तीन साल के मासूम आदित्य समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गये।

बताया जाता है कि मिर्जापुर के कछवां बाजार क्षेत्र के गढ़ौली गांव निवास पिंकेश पटेल (24) अपनी मामी रीता देवी (26) और मामी के तीन वर्षीय बच्चे आदित्य को बाइक से लेकर लेकर जा रहा था। तीनों एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। रीता देवी कछवां बाजार के बंशीपुर की रहनेवाली है।

पिंकेश कछवांरोड से मिर्जामुराद की तरफ आ रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक असंतुलित हुई और वह डिवाइडर से जा भिड़ी। इस टक्कर के बाद तीनों छिटक कर दूर गिरकर घायल हो गये। दुर्घटना देख ग्रामीण और राहगीर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी आ गई। इसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 

Share this story