मिर्जामुराद : ट्रक से 12 मवेशी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के समीप एनएच-2 पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से 12 मवेशी बरामद किये और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मवेशी लदा ट्रक प्रयागराज से बिहार की तरफ जा रहा है। उसने ट्रक का नम्बर भी बताया। इसके बाद पुलिस ने एनएच -2 पर मवेशी लदे ट्रक को रूकने का इशारा किया। इस पर चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा ली। इस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर ट्रक को रोक लिया।

ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 12 भैसे ठूंसकर क्रूरतापूर्वक रखे गये थे। पुलिस ने ट्रक पर सवार तस्कर फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के कासिमपुर कटरा निवासी मुनीब, मिर्जापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share this story