‘मिनटों का सफर घंटों में’ काशीवासियों के लिए नासूर बनी जाम की समस्या, नई यातायात व्यवस्था के बावजूद जाम से नहीं मिल रही मुक्ति

traffic issue in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशीवासियों के लिए जाम की समस्या नासूर बन गई है। शहर के अधिकतर इलाकों में तो जाम जैसे नियति बन गई है। यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर लाख कवायद की जा रही है लेकिन फिर भी जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा। 

छात्रों के एग्जाम, VVIP मूवमेंट को देखते हुए जगह-जगह यू टर्न व्यवस्था लागू किया जा रहा है। फिर भी यातायात पुलिस [Varanasi Traffic Police] की लचर व्यवस्था के कारण वाराणसी शहर के लोगों को आए दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सोमवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक जाम रहने से लोग परेशान रहे। यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर लाख कवायद की जा रही है लेकिन फिर भी जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है। 

traffic issue in varanasi

सोमवार की सुबह लंका क्षेत्र समेत सुंदरपुर मार्ग तक जाम की जकड़न में लोग फंसकर हांफ गए। वाहनों के पहिए मानो थम गए थे। राहगीरों को मिनटों का सफर घंटेभर से अधिक समय में तय करना पड़ा। जाम में फंसे लोग यातायात पुलिस को कोसते रहे। लंका-सुंदरपुर मार्ग पर एम्बुलेंस भी फंसा रहा। सुबह के समय जाम ही जाम रहा। वही जो भी बच्चे स्कूल के लिए निकले थे वह भी अपने स्कूली वाहन में फंसकर गर्मी से परेशान दिखे। दफ्तर निकले लोग भी जा में फंस गए जिससे वे लोग भी देर से अपने दफ्तर पहुंच सके।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story