मिर्जामुराद में बेकाबू कार के धक्के से मासूम की मौत, 6 घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कछवां रोड चौराहा स्थित अंडरपास पुल के किनारे कार ने मासूम को टक्कर मार दी। इससे 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
कछवां रोड निवासी टेंट व्यवसाई अलाउद्दीन के पुत्र अरमान का सोमवार को तिलोकत्सव का कार्यक्रम था। उसमें शामिल होने मां तरन्नुम बानो के साथ किशोर आया था। मंगलवार को तरन्नुम बानो अपने सास, देवर व बच्चों के साथ प्रयागराज जिले के मांडा जाने के लिए अंडरपास पुल के पास हाइवे पर खड़ी होकर सवारी वाहन का इंतजार कर कर रही थी। उसी दौरान वाराणसी के तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। इससे मासूम तानिश (6 वर्ष) पुत्र अतहर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक की दादी सबरुनिशा (63 वर्ष ), चाचा इब्राहिम (27 वर्ष ), भाई तैमूर (4 वर्ष ), बहन तूबा (3 वर्ष ) व मौसी नेहा (20 वर्ष ) व मामा अरमान (24 वर्ष ) घायल हो गए।
घटना में तरन्नुम बाल बाल बच गई। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कछवांरोड राजकुमार वर्मा मृतक के शव को कब्जे में लेकर सभी घायलो को इलाज हेतु समीप के एक निजी अस्पताल ले गए। सबरुनिशा व इब्राहिम का हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।