मिर्जामुराद में खड़े ट्रेलर से टकराया मिनी ट्रक, चालक की मौत

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हरपुर ओवरब्रिज पर पहले से दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़े एक ट्रेलर में पीछे से आकर मिनी ट्रक टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिनी ट्रक लखनऊ से अल्ट्राटेक सीमेंट लेकर चंदौली जा रहा था। हरपुर ओवरब्रिज पर खड़े ट्रेलर के पिछले हिस्से में ट्रक जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक, उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र स्थित अलावलपुर गांव निवासी आबीस अली (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घंटों मशक्कत कर ट्रक का केबिन कटवाया और फंसे चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।