मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने SIR कार्य में जनता से सहयोग की अपील की

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश सरकार में स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्य के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। मंत्री ने स्वयं घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से SIR फॉर्म भरने और समय पर जमा करने का अनुरोध किया।

राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने वार्ड रमरेपुर, सारनाथ, पहाड़िया, अकथा, नारायणपुर, लहरतारा और जगतगंज में पार्षदगण, मंडल पदाधिकारी, बूथ लेवल एजेंट (BLA) और वरिष्ठजनों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता सूची को सही और अद्यतन रखने में आम जन की सहभागिता अति आवश्यक है।

a

मतदाता सूची में नाम दोहराव पर विशेष सावधानी की अपील

मंत्री ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का नाम गलती से अलग-अलग स्थानों की मतदाता सूची में दर्ज है, तो उसे कई स्थानों पर इन्यूमेरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) प्राप्त हो सकता है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि—
"ऐसी स्थिति में व्यक्ति केवल एक ही गणना प्रपत्र भरें और शेष प्रपत्रों को न भरें।"

उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपना फॉर्म जल्द से जल्द भरकर संबंधित बीएलओ के पास अवश्य जमा करें, ताकि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार SIR कार्य समय पर पूरा हो सके।

a

जन सहयोग से कार्य होगा समय पर पूर्ण

मंत्री जायसवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए मतदाता सूची का सही होना अनिवार्य है। उन्होंने बीएलए और पार्षदों को निर्देशित किया कि वे वार्ड स्तर पर छूटे हुए मतदाताओं तक पहुंचकर उन्हें फॉर्म भरने में सहयोग दें।

जनता के बीच मंत्री की इस पहल को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और कई लोगों ने मौके पर ही फॉर्म भरकर सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही SIR प्रक्रिया सफलतापूर्वक व समय पर सम्पन्न की जा सकती है।

Share this story