राज्यमंत्री ने इंटरलॉकिंग सड़कों का किया उद्घाटन, बोले, सरकार बुनियादी सुविधाओं के लिए संकल्पित

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड जगतगंज और रमरेपुर में सांसद विकास निधि योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत निर्मित इंटरलॉकिंग सड़कों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की मंशा बताई। सड़कों के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सहूलियत होगी। 

लच्छीपुर कॉलोनी नदेसर में सड़क पिचिंग और विवेकानंद नगर कॉलोनी में नवीन पांडेय के मकान से डॉ. उधम सिंह होते हुए बृजेश पांडेय तक तथा खंझाती राम के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया है। जिसकी कुल लागत 9.31 लाख है। 

राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार आम जनता की बुनियादी आवश्यकताओं जैसे सड़क, पेयजल, बिजली और जल निकासी की सुव्यवस्थित व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंचे।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए सांसद विकास निधि का उपयोग पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोई भी परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, मनोज सोनकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, संजय जायसवाल, सुशील गुप्ता 'योगी', राजेंद्र यादव, राजेंद्र मौर्य, सुमित जायसवाल, अरविंद जायसवाल, हरिश्चंद्र मौर्य, सोनू राजभर, संजीव जायसवाल सहित स्थानीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share this story