मंत्री जयवीर सिंह को बालिका ने डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाया वर्गमूल, प्रभारी मंत्री ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण
- मंत्री ने थानों के केसेज के विषय में भी ली जानकारी
- साइबर क्राइम सेल पहुंच काम करने के तरीके की ली जानकारी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल और कैंट पुलिस थाना का औचक निरीक्षण कर कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री सबसे पहले कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवपुर का निरीक्षण करने पहुँचे। कक्षा प्रवेश द्वार पर बालिकाओं ने मंत्री जी तिलक लगाकर अभिवादन किया। मंत्री ने बालिकाओं से, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रदेश के सीएम और जिले के सांसद के नाम पूछे। बालिकाओं ने सभी के नाम बताये। फिर मंत्री जी ने बालिकाओं से सुबह जागने का समय व दिन भर की दिनचर्या, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के समय की जानकारी ली। बालिकाओं ने बताया कि सुबह चार बजे जागने के बाद फ्रेश होकर योगा करती हैं और ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर तय समय और मेनू के अनुसार मिलता है। मंत्री ने कक्षा में संचालित डिजिटल बोर्ड की बालिकाओं से जानकारी ली तो एक बालिका ने मैथ के वर्गमूल की टॉपिक वाली क्लास डिजिटल बोर्ड द्वारा पढ़ाकर मंत्री को दिखाया।
इसके बाद उन्होंने बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा की ऑनलाइन कोचिंग के लिए संचालित कंप्यूटर कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षिकाओं को बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिया। सीडीओ हिमांशु नागपाल और बीएसए द्वारा विद्यालय की आधुनिक संपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मंत्री ने सभी बालिकाओं को चॉकलेट भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि देश की बेटिया खूब आगे बढ़े, तरक्की करें और देश का नाम रोशन करें।
कैंट थाने के निरीक्षण में उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, आईजीआरएस, साइबर क्राइम सेल, सीसीटीनएस कार्यालय और एफआईआर कक्षों में तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से पूछताछ की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से मंत्री ने पिछले तीन/छ: महीने में कितने महिलाओं और बच्चों को रेस्क्यू किया गया है तथा कितने मामले आये और कितने का निस्तारण हुआ। उन्होंने बताया कि दो-तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया था। अभी कोई मामला पेंडिंग नहीं है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अधिकतर मामले घरेलू, जमीन कब्जा और पारिवारिक है, जिनका निस्तारण कराया जाता है।
इसके बाद मंत्री ने साइबर क्राइम सेल में जाकर दो महीने में प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली। बताया गया कि कुल पच्चीस मामले आये, जिसमें से दस का निस्तारण कराया गया और पंद्रह में मुक़दमे दर्ज हुए। इस पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि साइबर क्राइम सेल में तैनात कर्मी बेहतर कार्य कर शिकायतों का तय समय सीमा के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करायें।आईजीआरएस सेल में जाकर उन्होंने शिकायत रजिस्टर चेक किया और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना सीसीटीवी कैमरे से लैश है। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के लिए तैनात बीट पुलिसकर्मियों के विवरण चार्ट को भी दिखाया। मंत्री ने कहा कि थाने में रजिस्टर्ड विभिन्न केसों की विवेचक पूरी निष्पक्षता के साथ विवेचना कर सही व्यक्ति को न्याय दिलाए।
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के साथ औचक निरीक्षण में विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पवन सिंह, नवरतन राठी सहित विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।