75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जयवीर सिंह और सांसद नीरज शेखर, विधायक नीलकंठ तिवारी ने स्वच्छता और जनसमस्या समाधान पर दिया जोर

neelkanth tiwari
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री और वाराणसी दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी द्वारा चलाए जा रहे 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम का गुरुवार को 63वां दिन था। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

neelkanth tiwari

दशाश्वमेध वार्ड के भ्रमण के दौरान स्वच्छता अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर जमा कूड़े का निस्तारण किया गया। नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि क्षेत्र में किसी भी कोने में कूड़ा इकट्ठा न होने पाए। स्थानीय लोगों से भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। मंत्री जयवीर सिंह और सांसद नीरज शेखर ने दशाश्वमेध परिसर में खुद सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

neelkanth tiwari

भ्रमण के दौरान इलाके की समस्याओं, जैसे सीवर और नालियों की स्थिति का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। इसके बाद "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत चितरंजन पार्क में 11 पेड़ों का पौधारोपण किया गया। डॉ. नीलकंठ तिवारी ने जानकारी दिया कि अब तक इस प्रवास कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।

इस दौरान चौपाल का आयोजन भी किया गया, जिसमें मंत्री जयवीर सिंह और सांसद नीरज शेखर ने लोगों की समस्याएं सुनीं। जयवीर सिंह ने डॉ. नीलकंठ तिवारी की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि जनसमस्या समाधान और जागरूकता फैलाने का यह तरीका बेहद प्रभावी है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से न सिर्फ स्थानीय समस्याएं हल होती हैं, बल्कि जन-जागरूकता भी बढ़ती है।

neelkanth tiwari

सांसद नीरज शेखर ने भी इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे सरकार और जनता के बीच संबंधों को और मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डॉ. नीलकंठ तिवारी का यह प्रयास समाज में सकारात्मकता फैलाने का काम कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

neelkanth tiwari

इस दौरान पार्टी की सदस्यता के लिए लोगों को मिस्ड कॉल के माध्यम से जोड़ा गया। कार्यक्रम में नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारी, मण्डल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, उपसभापति नरसिंह दास समेत कई कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story