मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे जिला जेल, किया निरीक्षण
 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। उनके साथ आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र समेत पार्टी के नेता और जेल अधिकारी रहे।

jail mantri

मंत्री ने जेल के बंदियों से बातचीत की और उनके भोजन, रहने आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल और बैरकों का हाल और बंदियों की संख्या की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पेशेवर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि जेल में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।

जेल मैनुअल के हिसाब से बंदियों को भोजन आदि की व्यवस्था की जाय। जेल में कुछ ऐसे बंदियों के बारे में भी जानकारी मिली कि आर्थिक कमी के कारण वह अपनी जमानत नही करा पा रहे हैं। जेल मंत्री ने बेहतर चाल चलनवाले बंदियों को कानूनी सहायता दिलाने की बात कही। जेलर से भी व्यवस्था का हाल जाना।

Share this story