आज नामांकन कर सकते हैं मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला, बोले, चुनाव लड़ने पर हो रही रोक-टोक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मिमिक्री कर चर्चा में रहे टीवी आर्टिस्ट श्याम रंगीला 13 मई यानी सोमवार को नामांकन कर सकते हैं। वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि उनके चुनाव लड़ने पर रोक-टोक की जा रही है। ऐसे में नामांकन कर भी पाएंगे कि नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है। 

जयपुर राजस्थान निवासी मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला पीएम मोदी की मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने मोदी का समर्थन किया था। हालांकि इस बार पीएम के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने सोमवार को नामांकन करने की बात कही है। 

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन जारी है। नामांकन की प्रक्रिया 14 मई तक जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आखिरी दिन यानी 14 मई मंगलवार को नामांकन करेंगे। ऐसे में टीवी आर्टिस्ट सोमवार को ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story