उत्तराखंड के टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी, काशी में बाबा लाट भैरव की आरती कर जताया गया आभार
Nov 29, 2023, 13:56 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। उत्तराखंड के के सुरंग से 41 मजदूरों की सकुशल वापसी से हर किसी ने राहत की सांस ली। जैसे ही खबर मिली कि सभी मजदूर टनल से बाहर आ चूके हैं तो शुभेच्छुओं ने भगवान के प्रति आभार जताया। धर्म की नगरी काशी में बुधवार को काशी के न्यायाधीश बाबा श्री लाट भैरव के दरबार में आरती कर मजदूरों के सकुशल वापसी के निमित्त आभार जताया।
वाराणसी में नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने कज्जाकपुरा स्थित लाट भैरव मंदिर में बाबा श्री के संमुख दीप जलाकर कपूर से आरती उतारी।भैरवाष्टकम का पाठ कर विश्वकल्याण की कामना की।शिवम ने बताया कि इसके पूर्व जब मजदूरों के सुरंग में फंसे होने की खबर मिली थीं।तब माँ गंगा के तट पर आरती कर भी मजदूरों के कुशलता की कामना की गयीं थीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।