फर्जी चालान और उत्पीड़न के खिलाफ आरटीओ दफ्तर पहुंचे बनारस टूरिज्म एसोसिएशन के सदस्य, ARTO से की शिकायत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस टूरिज्म एसोसिएशन के गाड़ी मालिकों और पदाधिकारियों ने सोमवार को आरटीओ कार्यालय पहुंचकर एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी से मुलाकात की। उन्होंने शहर में हो रहे फर्जी चालानों और ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा की जा रही कथित बदसलूकी और उत्पीड़न की शिकायतों से अवगत कराया। साथ ही प्रमाण भी प्रस्तुत किए। एआरटीओ ने वाहन स्वामियों को आश्वासन दिया कि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति नहीं होगी। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश दुबे ने कहा कि यदि ऐसी कार्यशैली आगे भी जारी रही तो आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में गाड़ी मालिक धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सभी संबंधित अधिकारियों, विशेष रूप से ट्रैफिक एसीपी को लिखित रूप में शिकायत की प्रति भेजी जाए, ताकि आगे किसी भी गाड़ी मालिक या व्यापारी को अनुचित रूप से परेशान न किया जा सके।

एआरटीओ ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और आगे से किसी भी गाड़ी मालिक के साथ अन्याय या फर्जी चालान जैसी घटनाएं नहीं होंगी। प्रदर्शन के दौरान बनारस टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश दुबे के साथ सौरभ सिंह, रतनदीप जायसवाल, प्रदीप सिंह, सतीश सिंह, संजय सिंह, पंकज सिंह, सत्युघन मिश्रा, शिवम्, राजीव, जितेंद्र, राजेश, वरुण, केदार, असलम सहित सैकड़ों वाहन मालिक मौजूद रहे।

Share this story