काशी में 60 मठों के संतों की बैठक, सुमेरुपीठ शंकराचार्य बोले, माफ हो मठ-मंदिरों का टैक्स, मांस-मदिरा मुक्त हो पंचकोशी का मध्य क्षेत्र

वाराणसी। काशी में 60 मठों के संतों की बैठक हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं संतों ने चुनावी मुद्दे भी बताए। मठ-मंदिरों का हाउस टैक्स माफ करने और पंचकोशी के मध्य क्षेत्र को मांस-मदिरा मुक्त क्षेत्र बनाने की मांग की।
सुमेरु पीठ के शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि मठ-मंदिरों का हाउस टैक्स, बिजली टैक्स व नगर निगम का टैक्स जो माफ करे उसे ही संत वोट देंगे। काशी के पंचकोशी के मध्य मांस-मदिरा प्रतिबंधित होना चाहिए। गंगा स्वच्छ हो। राष्ट्र में अमन-चैन शांति व सद्भाव हो। माफिया-गुंडों का दमन करे। ऐसी सरकार, जो नगर निगम में बने जो काशी की प्राचीन, पुरातन संस्कृतियों का संरक्षण व संवर्धन करे।
बताया कि काशी के काशी के 60 मठों के संतों की मीटिंग हुई। सभी मठों के संतों का एकमत है। इसके अलावा संतों ने अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
देखें विडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।