त्रिपुरा के मीडियाकर्मियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया मुआयना, लाभार्थियों से सुनी योजनाओं की कहानी

viksit bharat sankalp yatra
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने अंतिम चरण पर है। इसी बीच त्रिपुरा से वाराणसी आई मीडिया टीम ने गुरुवार को संकल्प यात्रा का मुआयना क़िया। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल ने उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 


सीडीओ ने कहा कि जिले में दो तरह से विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है, एक शहरी क्षेत्र में और एक ग्रामीण क्षेत्र में। संकल्प यात्रा में जो भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उनकी पात्रता का सत्यापन करके उन्हें मौके पर संबद्ध योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने इस यात्रा की खूबियां गिनाई और कहा की इस यात्रा से कार्यालयों  में लगने वाली लोगों की भीड़ में कमी आई है। 

बताया कि केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु यह एक लाभकारी पहल है। राज्य सरकार की बाल विकास योजना के तहत वैसे बच्चे जो अनाथ हैं या जिनके अभिभावक का कोविड में देहांत हो गया, उनके खान-पान और शिक्षा दीक्षा के लिए इस योजना के तहत समुचित व्यवस्था किया गया है। सीडीओ ने बताया कि निपुण भारत योजना के तहत कुछ चुनिंदा विद्यालय के बच्चों को निपुण समूह में चुना गया और उन्हें इस यात्रा में पुरस्कृत भी किया गया। मीडिया टीम ने सीडीओ से सवाल- जवाब भी किया। 

viksit bharat sankalp yatra

इसके बाद मीडियाकर्मी मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा से भी रूबरू हुए। मंडलायुक्त  ने नरेंद्र मोदी के निर्देशन में काशी में हो रहे आमूलचूल बदलावों की रूपरेखा पर वृहद प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के तत्वावधान में वाराणसी का चौमुखी विकास हुआ है। उन्होंने काशी की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए बताया कि यह विश्व की सबसे प्राचीन नगरी है। विश्व में न जाने कितनी सभ्यताएं पनपी, विकसित हुई और विनष्ट हो गई। किंतु काशी का अस्तित्व सभ्यता के प्रारंभ से आज तक यथावत बना हुआ है। 

viksit bharat sankalp yatra

कमिश्नर ने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन जाने के बाद काशी के पर्यटन क्षेत्र में व्यापक वृद्धि हुई है। प्रत्येक वर्ष तकरीबन 5 से 6 करोड़ श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आते हैं। साथ ही साथ बनारस के बुनियादी ढांचों के विकास की वजह से काशी भ्रमण को आने वालों की संख्या बहुत बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि काशी में मेडिकल फैसिलिटी भी विकसित हुई हैं। उन्होंने बताया कि महामना कैंसर संस्थान बन जाने से पूर्वांचल तथा साथ ही साथ बिहार के कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने त्रिपुरा से आई मीडिया टीम के साथ लंबी गुफ्तगू की। साथ ही साथ काशी आने पर उनका स्वागत भी किया। 

viksit bharat sankalp yatra

मंडलायुक्त ने हर्षित भाव से मीडियाकर्मियों को बताया कि आप लोग काशी के मेहमान हैं। अतः अतिथि देवो भव के तहत मैं आप सभी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। आप सब काशी को अच्छे से देखिए तथा अन्वेषण करिए। त्रिपुरा की मीडिया टीम द्वितीय पाली में वाराणसी जनपद के बड़ागांव ब्लॉक के बलरामपुर गांव में ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुई। वहां पर विभिन्न योजनाओं की लगी स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की व्यापक भागीदारी को देखकर मीडिया टीम प्रसन्न नजर आई। उन्होंने लाभार्थियों से भी बात किया।

viksit bharat sankalp yatra 

लाभार्थी हीरालाल ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 6000 की वार्षिक राशि मिलती है। जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक संबल मिलता है। इस राशि का वह खेती बाड़ी में उपयोग करते हैं। मौके पर बीडीओ ने विभिन्न योजनाओं के बारे में मीडिया टीम को बताया। आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि जन कल्याणकारी योजनाएं पात्र लाभार्थियों को मौके पर वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में मीडिया टीम के साथ ही साथ अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में 2047 तक भारत को विकसित करने की शपथ ली गई। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story