वाराणसी में बनेगी मैकेनाइज्ड पार्किंग, कम जगह में पार्क होंगे अधिक वाहन, VDA की पहल
वाराणसी। शहर में मैकेनाइज्ड पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के सिस्टम पर आधारित पार्किंग के निर्माण की वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने पहल की है। मैकेनाइज्ड पार्किंग में कम जगह में अधिक वाहन पार्क होंगे। इससे न सिर्फ जाम की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि वाहन स्वामियों और चालकों को भी सहूलियत होगी।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि मैकेनाइज्ड पार्किंग परियोजनापीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर आधारित होगी। इसमें इच्छुक निवेशकों को आकलित कुल लागत की 25 प्रतिशत राशि सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करनी होगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी, जिसमें मानचित्र की स्वीकृति निर्माण शुरू होने से पहले ही ली जानी होगी।
निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शमन स्वीकृति (रेगुलराइजेशन) की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी। हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में वीडीए उपाध्यक्ष की अनुमति से शमन मानचित्र निर्माण से पहले भी जारी किया जा सकता है। मैकेनाइज्ड पार्किंग का कार्य पूरा होने पर अनुमोदन के बाद ही निवेशक को जमा की गई सिक्योरिटी मनी वापस की जाएगी।
वीडीए यह भी सुनिश्चित करेगा कि कोई भी आवेदक जो नक्शे में स्टैक पार्किंग दर्शाकर स्वीकृति लेता है, वह वास्तव में उस प्रणाली को स्थापित भी करे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य निजी निवेश को आकर्षित करना और स्मार्ट तथा टिकाऊ पार्किंग समाधान को बढ़ावा देना है। मैकेनाइज्ड पार्किंग में मल्टीलेवल प्रणाली होती है, जिसमें मशीनों के माध्यम से गाड़ियां तीन या चार फ्लोर तक स्वतः संचालित तरीके से पार्क की जाती हैं। यह तकनीक शहर की भीड़भाड़ और सड़क किनारे पार्किंग की समस्या को काफी हद तक कम करेगी।

