मेयर ने नाला सफाई की हकीकत परखी, लापरवाही पर जेई को लगाई फटकार, प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश
वाराणसी। नगर निगम प्रशासन मानसून सीजन की तैयारी में जुटा है। महापौर अशोक तिवारी ने शहर में कराए जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कंचनपुर-चितईपुर मुख्य मार्ग पर नाला सफाई कार्य में लापरवाही पाई गई। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जेई को कड़ी फटकार लगाई। वहीं जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया।
मेयर ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ नगर में किए जा रहे नाला सफाई की जमीनी हकीकत परखी। उन्होंने जेपी नर्सिंग होम, ककरमत्ता के पासी जलकल विभाग के द्वारा किए जा रहे सीवर सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि सीवर सफाई का कार्य संतोषप्रद है। ककरमत्ता फ्लाईओवर उतरने के पास जेपिस नगर मोड़ के पास सड़क के अंदर नाला दबा हुआ है। मेयर ने निर्देशित किया कि सड़क के नीचे दबे नाले को ट्रेस कर उसकी सफाई कराई जाए। ताकि बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति न पैदा होने पाए।
उन्होंने रामजानकी मंदिर, लखराव, बजरडीहा इत्यादि क्षेत्रों में चल रहे सीवर सफाई का निरीक्षण किया गया। बकेट मशीन के माध्यम से सफाई का कार्य किया जा रहा था। इस क्षेत्र में कुल 1500 मीटर के सीवर लाइन में अभी तक 1300 मीटर की सफाई का कार्य किया गया है तथा 200 मीटर शेष है। महापौर ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उसके बाद कंचनपुर, चितईपुर, मुख्य मार्ग पुलिया के पास कराए गए नाला सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय क्षेत्रीय अवर अभियन्ता के द्वारा अवगत कराया गया कि जेसीबी के माध्यम से इस नाले की सफाई करायी गयी है, जबकि जमीनी हकीकत के निरीक्षण में सामने आया कि नाले की सफाई गुणवत्तापूर्ण नहीं की गयी है।
मेयर ने लापरवाही क्षेत्रीय अवर अभियन्ता को कड़ी फटकार लगायी। नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि अवर अभियन्ता को कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। साथ ही मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस नाले को पुनः ठीक से साफ कराई जाए। उन्होंने जयप्रकाश नगर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराये जा रहे नालों की सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक के द्वारा मानक के अनुरूप कर्मियों को नही लगाया गया है, जिस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए समय सीमा के भीतर नालों को साफ कराए जाने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त की ओर से सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचरियों को चेतवानी दी गयी कि नाला सफाई में किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमी पाये जाने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओपी सिंह, समस्त अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।