महापौर ने मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा की, नालों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई के दिए सख्त निर्देश

वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में नगर निगम की मीटिंग स्मार्ट सिटी सभागार में शुक्रवार को हुई। इसमें नगर के समग्र विकास और मानसून से पूर्व की तैयारियों की समीक्षा की गई। मेयर ने नालों से अतिक्रमण हटाने और जलभराव रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में महापौर ने सबसे पहले सभी जोनल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में नालों पर किए गए अतिक्रमण हटाने की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी चिन्हित नालों से एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाकर अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने जयप्रकाश नगर क्षेत्र में रेलवे द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंके जाने पर डीआईएम को नोटिस भेजने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। साथ ही सिटी रेलवे स्टेशन, महमूरगंज रेडियो स्टेशन, कबाड़ी मार्केट और पॉपुलर हॉस्पिटल के पास अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए।
नाली और नाला सफाई को लेकर जानकारी न होने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाई गई और उन्हें फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। शिवर लाइन की सफाई में अब तक 14 में से 7.85 किमी की सफाई हो चुकी है और शेष कार्य एक सप्ताह में पूरा करने को कहा गया। पूर्व में जलजमाव वाले स्थान जैसे गुरुबाग त्रिमुहानी, तेलियाबाग, अंधरापुल आदि की विशेष सफाई कराने तथा वहां पंप स्थापित करने के निर्देश दिए गए। 28 कुओं की सफाई प्रगति पर है और 30 जून तक कुल 150 कुओं की सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
संपत्ति कर और किराया वसूली को लेकर भी सख्ती बरती गई। गृहकर में दी जा रही छूट के व्यापक प्रचार और 31 जुलाई तक 60 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा गया। नवविस्तारित वार्डों में व्यावसायिक भवनों का सर्वे कराकर संपत्ति कर वसूलने, और निगम की सभी दुकानों से किराया वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
महापौर ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निस्तारण, वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा और नगर निगम के लिए अधिकारी आवास व गेस्ट हाउस हेतु भूमि चिन्हांकन के आदेश भी दिए। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सुभाष सिंह, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र चौधरी, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह सहित निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।