नगर निगम की गाड़ियां थानों से न छुड़ा पाने पर महापौर का फूटा गुस्सा, महाशिवरात्रि के मद्देनजर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

Nagar Nigam Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर महापौर अशोक तिवारी ने गुरुवार को नगर निगम सभागार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने नगर में सभी छोटे बड़े शिवालयों के आसपास सड़क/ गली मरम्मत, साफ सफाई, सूने का छिड़काव, फागिंग इत्यादि कराये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस कार्य हेतु क्षेत्रीय पार्षदगण से सम्पर्क भी करें, एवं उनसे वार्ता कर आवश्यक मुलभूत व्यवस्थायें करायें। 

Nagar Nigam Varanasi

महापौर ने शहर में साफ़ सफाई पर भी विशेष जोर देने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपना काम 6 मार्च तक पूरा करने को निर्देशित किया। उन्होंने RTO को निर्देशित किया गया कि नगर निगम के वाहनों को प्रत्येक दशा में जोनल व्यवस्था के तहत चिन्हित स्थानों पर वाहन खड़ा करें। 

Nagar Nigam Varanasi

महापौर ने थानों में बन्द गाड़ियों को अभी तक न छुड़ा पाने के कारण प्रभारी अधिकारी परिवहन पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर दो दिनों के अन्दर सभी बन्द गाड़ियों को थानों से मुक्त करायें तथा सभी गाड़ियों का इंश्योरेन्स तत्काल पूर्ण करायें। नगर निगम की कबाड़ गाड़ियों को निलामी करने हेतु निर्देशित किया गया। 

Nagar Nigam Varanasi

जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के कारण महापौर द्वारा सम्बन्धित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओ० पी० सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० अजय प्रताप सिंह, पी० आर० ओ०  संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story