रोपवे की खूबियां जानने को ‘गंडोला सेल्फी पॉइंट’ का मेयर ने किया लोकार्पण, 50 मीटर की ऊंचाई पर यात्री करेंगे सफर

ropeway
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। दशाश्वमेध प्लाजा में रोपवे प्रोजेक्ट के अंतर्गत मेयर अशोक तिवारी ने गंडोला सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण किया। इस दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा एवं परियोजना निदेशक पूजा मिश्रा उपस्थित रहे।

बताया जा रहा है कि देश के पहले रोपवे सेवा में यात्रियों को गंडोला से करीब 50 मीटर की ऊंचाई से काशी दर्शन के साथ ही यात्रियों को भजन भी सुनाई देगा। इसके साथ ही रोपवे काशी के यातायात समस्या को सुगम बनाने के साथ ही कम समय में प्रदुषण रहित यात्रा करायेगा।

ropeway selfie point

वाराणसी में पहला रोपवे वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गोदौलिया तक की बन रहा है। इससे कैंट से गोदौलिया तक की यात्रा महज 16 मिनट में तय की जा सकेगी। 

ropeway selfie point

महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण काशी में पर्यटन तेजी से बढ़ा है। यात्रियों के लिए यह सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। यात्री यहां पर सेल्फी लेकर रोपवे की भव्यता को महसूस करेंगे। 

ropeway selfie point

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि यह सेल्फी पॉइंट यात्रियों के लिए लगाया गया है। इसके जरिए लोग रोपवे के लांच होने से पहले रोपवे की खूबियां जान सकेंगे।

ropeway selfie point
 ropeway selfie point

ropeway selfie point

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story