मेयर अशोक तिवारी ने 8 निर्दल पार्षदों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता, बीजेपी में किया स्वागत
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक अपने खेमे में करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी बीच सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 8 निर्दल पार्षदों को नगर निगम मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया।
महापौर अशोक तिवारी ने सभी का भाजपा परिवार में स्वागत किया। स्वागत व अभिनंदन के दौरान नगर निगम के उपसभापति सुरेश चौरसिया, वरिष्ठ पार्षद बाबा नरसिंह दास, पार्षदगण एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे। बता दें कि पहले नगर निगम में भाजपा पार्षदों की संख्या 100 में से 63 थी, अब यह 71 हो गई है।
इन पार्षदों ने ली बीजेपी की सदस्यता
1- माधुरी सिंह वार्ड संख्या 22
2-संजय गुजराती वार्ड संख्या 97
3-बबलू शाह वार्ड संख्या 72
4-प्रवीण राय वार्ड संख्या 77
5-मनीष गुप्ता वार्ड संख्या 43
6-अमित मौर्य वार्ड संख्या 36
7-गिरिजा देवी वार्ड संख्या 24
8-श्रीमती अनीता वार्ड संख्या 56
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।