पार्षद को बंधक बनाये जाने का मेयर अशोक तिवारी ने लिया संज्ञान, कहा- दोषी अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

mayor ashok tiwari
WhatsApp Channel Join Now
- जल निगम और गंगा प्रदूषण की बताई कमियां

वाराणसी। सरायनंदन खोजवां इलाके में सड़क पर सीवर का मलजल बहने से नाराज क्षेत्रीयजनों ने रविवार को भाजपा पार्षद को बंधक बना लिया। वहीं विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की। 

वहीँ इस मामले में महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में है। पार्षद यह मामला तीन-चार महीने से उठा भी रहे हैं, लेकिन जो वहां पर पाइपलाइन है वह जल निगम और गंगा प्रदूषण का है। उन लोगों को बार-बार कहने के बाद भी वह लोग काम पर ध्यान नहीं दे रहे थे। हमारे पार्षद जलकल विभाग के यहां गए भी हैं। जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। 

महापौर ने कहा कि जल निगम और गंगा प्रदूषण की लापरवाही के कारण सीवर का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है। इसके लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गयी है, लेकिन जल निगम और गंगा प्रदूषण इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। महापौर ने कहा कि नगर आयुक्त से बातचीत करके दोषी विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story