मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने वाराणसी में शुरू की जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाएं, गंभीर आर्थराइटिस के उपचार में होगी सहूलियत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत ने वाराणसी के मरीजों को अत्याधुनिक आर्थराइटिस और जॉइंट रिप्लेसमेंट सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को अस्पताल द्वारा रॉयल मैटरनिटी एंड नर्सिंग होम, वाराणसी में एक्सक्लूसिव ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई।

123

इस अवसर पर मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन एवं रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के प्रमुख डॉ. रमणीक महाजन और रॉयल मैटरनिटी एंड नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. हरिओम सिंह उपस्थित रहे। नई ओपीडी के तहत डॉ. रमणीक और उनकी विशेषज्ञ टीम हर महीने दूसरे शनिवार, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक वाराणसी में प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे। इस पहल का उद्देश्य बड़े शहरों तक जाने की आवश्यकता को कम कर स्थानीय स्तर पर उन्नत चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।

123

ओपीडी के शुभारंभ पर डॉ. रमणीक महाजन ने कहा कि हम वाराणसी के लोगों के लिए एक्सक्लूसिव ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट सेवाओं को सीधे उपलब्ध कराने पर बेहद प्रसन्न हैं। जॉइंट से जुड़ी समस्याएँ जैसे घुटने व हिप का दर्द, जकड़न, चलने में कमी, सूजन, अस्थिरता, गिरना या खेल से जुड़ी चोटें कई बार गंभीर आर्थराइटिस का रूप ले लेती हैं। जब नॉन-सर्जिकल उपचार से राहत न मिले, तब टोटल जॉइंट रिप्लेसमेंट सबसे प्रभावी विकल्प होता है। आधुनिक तकनीक की वजह से मरीजों को कम दर्द, कम हॉस्पिटल स्टे और तेज़ रिकवरी मिलती है।”

123

उन्होंने बताया कि टोटल जॉइंट रिप्लेसमेंट में खराब जोड़ों को प्रोस्थेसिस से बदला जाता है। अत्याधुनिक MAKO रोबोटिक सिस्टम की मदद से जॉइंट का 3D मॉडल तैयार कर अत्यधिक सटीक सर्जरी की जाती है। रियल-टाइम इमेजिंग, सेंसर और हैप्टिक बाउंड्री तकनीक जॉइंट के उचित अलाइनमेंट को सुनिश्चित करती है, जिससे टिश्यू पर कम चोट पहुँचती है और दर्द व स्कारिंग कम होती है। मिनिमली इनवेसिव सर्जरी, लिगामेंट-स्पेरिंग अंडरवास्टस अप्रोच और एडवांस्ड सर्जिकल क्लोजर तकनीकों से मरीजों की रिकवरी और भी तेज और सुविधाजनक हो जाती है।

123

डॉ. रमणीक ने यह भी कहा कि “जॉइंट समस्याओं की पहचान समय पर हो जाए तो उपचार अधिक प्रभावी होता है। समय रहते निदान मिलने से दर्द कम होता है, हीलिंग बेहतर होती है और जॉइंट की कार्यक्षमता लंबे समय तक बनी रहती है।” मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत का यह कदम वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए अत्याधुनिक, पेशेंट सेंट्रिक और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

123

Share this story