बीएचयू में धरना को लगाए गए गद्दे, पंखे उठा ले गया प्राक्टोरियल बोर्ड, नर्सिंग स्टाफ का आरोप, सामान वापस करने की मांग
वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की मौत के बाद इमरजेंसी के बाहर कर्मी हड़ताल पर बैठे थे। आरोप लगाया कि प्राक्टोरियल बोर्ड वहां लगाए गए गद्दे, पंखे आदि उठा ले गया। वहीं आंदोलनरत नर्सिंग स्टाफ को उपसचिव की ओर से नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। नर्सिंग स्टाफ ने उपसचिव व आईएमएस निदेशक को पत्र भेजकर नोटिस वापस लेने और सामान लौटाने की मांग की है।
हड़ताल पर बैठे नर्सिंग स्टाफ बाबूलाल ने बताया कि जब हम लोग धरने पर थे, तो हमारी मांग थी कि धरने में मौजूद किसी भी साथी को नोटिस देकर कार्रवाई न की जाए। इस पर जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन ने सहमति दी थी। इसके बाद भी नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीएचयू अस्पताल में नर्सिंग अफसर खेम सिंह सैनी की मौत के बाद न्याय की गुहार को लेकर नर्सिंग अफसरों ने 15 से 17 सितंबर तक इमरजेंसी के बाहर बैठकर विरोध, प्रदर्शन किया था।
नर्सिंग स्टाफ ने इमरजेंसी के बाहर धरने पर बैठने के लिए किराए पर गद्दा, चादर, साउंड बॉक्स, पानी के केन, पंखा मंगवाया था। उसे प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम उठाकर ले गई। सभी सामान चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में रखवाए गए हैं। जानकारी मिलने के बाद नर्सिंग अफसरों ने चीफ प्रॉक्टर को पत्र लिखकर जानकारी दी। निदेशक ने चीफ प्रॉक्टर को दिए जाने वाले पत्र को अग्रसारित भी किया है। इसमें नर्सिंग अफसरों ने सामान वापस करने की मांग रखी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।