त्योहारों से पहले शहर में चला व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान, पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर दर्जनों वाहन सीज
वाराणसी। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर शहर के कई इलाकों में जोरदार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सिगरा थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी की संयुक्त टीम ने कैंट, आंध्रापुल, इंग्लिशिया लाइन सहित अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया और उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ, तो भारी जुर्माने के साथ चालान भी किया जाएगा। चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन प्रभारी ने प्राइवेट बसों, फोर व्हीलर, ऑटो रिक्शा, और ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों को ट्रैफिक से मुक्त कराया। इस दौरान कई दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए और कुछ वाहन सीज भी किए गए।
इस अभियान में सिगरा थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा, रोडवेज चौकी इंचार्ज रवि मलिक, विद्यापीठ चौकी इंचार्ज प्रेम लाल सिंह और अन्य पुलिसकर्मी सड़क पर सक्रिय नजर आए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।