अक्षय तृतीया पर संकुलधारा पोखरे पर होगा 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह, डीएम ने अफसरों संग देखी तैयारी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को खोजवां स्थित पावन संकुलधारा पोखरे का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। यह भव्य आयोजन शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं द्वारा संपन्न कराया जाएगा।

dm

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए पोखरे के चारों ओर वैदिक विधि से वेदियां बनाई जाएंगी और एक मुख्य मंच की भी स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त, वर-वधू पक्ष के लोगों के भोजन की व्यवस्था, वाहन पार्किंग और अन्य जरूरी इंतजाम पोखरे के निकटवर्ती विद्यालय परिसर एवं मैदान में किए जा रहे हैं। आयोजन का संचालन पूर्णतः दिन में किया जाएगा।

dm

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निर्देश दिया कि आयोजन स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, सड़क और गलियों की मरम्मत कार्य भी समय से पूर्ण कर लिया जाए। पार्किंग व्यवस्था सुसंगठित हो, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त की जाए और पोखरे की सफाई के साथ-साथ व्यापक सुरक्षा इंतजाम भी सुनिश्चित किए जाएं, ताकि आयोजन निर्विघ्न और भव्य रूप में संपन्न हो सके।

निरीक्षण के दौरान एसीपी टी. सरवन, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव और समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी को उनके कार्य क्षेत्रों में तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सामूहिक विवाह समारोह की गरिमा और भव्यता बनी रहे।

Share this story